हल्द्वानी में मदरसा हटाने के दौरान भड़की हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ Bbc News हिंदी
अपनी कई फिल्मों में अजीत हीरो पर इस कदर भारी पड़े कि हीरो उनके साथ फिल्म करने से पहले कई बार सोचते थे. उन्होंने बताया, “बीते दिनों से हल्द्वानी के अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगम की परिसंपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के लिए मुहिम चलाई जा रही थी और उससे पहले हाई कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी.” बनभूलपुरा के रहने वाले ज़फ़र सिद्दीक़ी ने अख़बार इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि ये मस्जिद अब्दुल मलिक नाम के एक व्यक्ति ने बनाई थी. उन्होंने ये ज़मीन जिस व्यक्ति से ख़रीदी थी उन्होंने इसे पट्टे पर लिया था. गुरुवार शाम जैसे ही मदरसे को तोड़ने का काम शुरू किया गया, बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आ गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई.https://mumbai-bookmakers.com
- इतना ही नहीं इस सट्टेबाजी के बहाने लोगों से बड़ी ठगी को अंजाम दिया जा रहा था.
- पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि एक विशेष समुदाय के पथराव और आगज़नी के कारण क़ानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई और आम लोगों के साथ-साथ सरकारी संपत्ति का भी नुक़सान हुआ.
- कुछ ने शो और प्रमोशन के लिए एग्रीमेंट पर साइन किए थे.
- मुंबई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उद्योगपति मोहित बर्मन और गौरव बर्मन पर भी एफआईआर दर्ज की है.
- रायपुर में पीएमएलए विशेष न्यायालय ने भी फरार संदिग्धों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किए हैं.
इस फिल्म के जरिए वो विलेन के रूप में हिट हुए और फिर उनको विलेन के रोल मिलने लगे. मुगले आजम, जंजीर, यादों की बारात, कालीचरण, मिस्टर नटवरलाल, कहानी किस्मत की जैसी फिल्मों में विलेन बनकर वो घर घर में पहचाने जाने लगे. उनका कालीचरण फिल्म का डायलॉग, सारा शहर मुझे लायन के नाम से जानता है, खूब फेमस हुआ था. उनका काला चश्मा, सफेद सूट और हाथ में सिगार लेकर खास अंदाज में बोलना लोगों को काफी पसंद आता था.
नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने कहा हिंसा में दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. मदरसे को हटाने के काम में नगरपालिका के कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल थे. पीटीआई के अनुसार, बनभूलपुरा इलाक़े में भड़की हिंसा में कम से कम 60 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि एक विशेष समुदाय के पथराव और आगज़नी के कारण क़ानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई और आम लोगों के साथ-साथ सरकारी संपत्ति का भी नुक़सान हुआ. वो कहते हैं कि उन्होंने जल्दी-जल्दी अपनी दुकान बंद की और खुद अपने परिवार के साथ घर में बंद हो गए.
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है और आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में मुंबई, भोपाल, कोलकाता के उन हवाला ऑपरेटरों के यहां छापे मारे थे, जिन्होंने इस इवेंट के लिए रकम मुंबई की इवेंट फर्म को भेजी थी. ईडी ने जांच में पाया कि महादेव बुक ऐप और सट्टेबाजी से जुड़े इस नेक्सस में छत्तीसगढ़ के कुछ राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं की मिलीभगत भी है. दस लाख रुपये कैश, 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक ऑडी कार बरामद छापेमारी के दौरान सामने आया कि दो पुरुष और एक महिला एक वेबसाइट के जरिए न सिर्फ लैपटॉप पर आईपीएल मैच देख रहे थे, बल्कि उस मैच में खेल रहे खिलाड़ियों पर सट्टेबाजी भी चल रही थी.
सूत्रों के मुताबिक, एफआईआर में सट्टेबाजी के लिए एप्लिकेशन के इस्तेमाल और कथित मैच फिक्सिंग का भी जिक्र है. इसी लिए मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल की मदद से की जाएगी. फ्रूट जूस विक्रेता से सट्टेबाज बने सौरभ चंद्राकर और उसके करीबी रवि उप्पल ने महादेव बुक ऐप की सक्सेस पार्टी 18 सितंबर को दुबई में रखी थी.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मुंबई की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के ठिकानों पर सर्चिंग की. इस कंपनी ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म महादेव बुक ऐप की दुबई में होने वाली सक्सेस पार्टी के लिए कई बॉलीवुड एक्टर को साइन किया था. महादेव बुक ऐप के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और छत्तीसगढ़ पुलिस जांच कर रही है. इस मामले की जांच के दौरान ईडी को पता चला है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर हैं और दुबई से ऑपरेट करते हैं.
यहां के लोगों का क्या कहना है?
यह घनी आबादी वाला इलाक़ा है, जहाँ अल्पसंख्यकों की संख्या अधिक है. “सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में किसी को भी क़ानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए. प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोशिश कर रहे हैं.” सुरक्षा स्थिति को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षाबलों की चार बटालियन समेत आस-पास के ज़िलों से पुलिस बल को गुरुवार शाम को ही हल्द्वानी बुला लिया गया था. हिंसा में एक दर्जन पत्रकारों समेत कई पुलिसकर्मी और नागरिक प्रशासन के लोग भी घायल हुए हैं.
भारत में सट्टेबाजी वेबसाइटों के विज्ञापन और नए उपयोगकर्ताओं और फ्रेंचाइजी (पैनल) चाहने वालों को आकर्षित करने के लिए प्रमोशन किया जाता है, और उसके लिए बड़े पैमाने पर पैसा खर्च किया जा रहा है. ईडी ने पहले छत्तीसगढ़ राज्य में तलाशी ली थी और इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के मुख्य संपर्ककर्ता सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को ‘प्रोटेक्शन मनी’ के रूप में रिश्वत दिया करते थे. रतन खत्री (Rattan Khatri) देश के विभाजन (partition of India) के दौर में पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) से मुंबई आए और वहीं बस गए.
वो तब तक कुछ ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स पर दांव लगाता था और 10 से 15 लाख रुपये हार चुका था. उसका करीबी दोस्त रवि उप्पल भी बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आता है और छोटे-मोटे काम करता था, लेकिन उसने भी कुछ ऐप्स में सट्टेबाजी की और 10 लाख रुपये से ज्यादा पैसे गंवा दिए. सट्टेबाजी सिंडिकेट से वसूली का दबाव पड़ने पर चंद्राकर और उप्पल दोनों भिलाई से भागकर दुबई पहुंच गए. ये एफआईआर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, डाबर समूह के अध्यक्ष मोहित बर्मन और निदेशक गौरव बर्मन समेत 32 आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई थी. एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बैंकर की शिकायत पर कुर्ला मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर महादेव सट्टेबाजी ऐप के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी. मुंबई पुलिस ने महादेव बुक ऐप प्रमोटर्स और डाबर ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर (FIR) को माटुंगा पुलिस स्टेशन से मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है.
1922 में हैदराबाद में अजीत खान का असली नाम हामिद अली खान था. हामिद बिलकुल हीरो माफिक दिखते थे और पढ़ाई छोड़कर हीरो बनने के लिए वो हैदराबाद से भागकर मुंबई आ गए. अजीत ने अपनी पढ़ाई की किताबें बेचकर मुंबई के लिए ट्रेन की टिकट कटवाई. यहां उनको काम तो नहीं मिला बल्कि रहने खाने के भी लाले पड़ गए. अपनी कदकाठी के चलते उन्होंने आस पास के गुंडों को सबक सिखाया और इसी कारण लोग उनसे डरने लगे और उनको मुफ्त में खाना पीना मिलने लगा.
बाद में भाजपा ने शुभम सोनी का एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया कि वह ऐप का मालिक है और उसके पास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ‘साक्ष्य’ हैं . मुंबई में दहिसर के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) की गोली मारकर हत्या के मामले में दो एफआइआर दर्ज की गई हैं. गुरुवार शाम आरोपी मॉरिस नोरोन्हा (Mauris Noronha) ने अभिषेक घोसालकर को अपने दफ्तर में बुलाकर फेसबुक लाइव के दौरान ही उसको 5 गोली मारी और फिर उसके कुछ मिनट बाद खुद को भी गोली मार ली थी. उन्होंने कहा, “ऐसे बहुत से लोग हैं जो मुझसे प्यार करते हैं और मेरा समर्थन करते हैं. उन्होंने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मैं जवाब नहीं दे सका.
इस बीच, राणा ने दावा किया कि 15 फरवरी को अमित शाह की पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र की यात्रा के दौरान ऐसे और “भूकंप” आएंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि “भूकंप” शिव सेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) को भी हिला देगा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस की तिवसा विधायक और पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर भी भाजपा के संपर्क में हैं हालांकि ठाकुर ने इस दावे का खंडन किया. वह कोरोना महामारी के कुछ साल पहले ही लॉस एंजेलिस से वापस मुंबई आया था. मॉरिस बोरीवली के आईसी कॉलोनी में अपने घर में रहता था.
ये अनाम शख्स था रतन खत्री, जिसने शहर में सट्टे को नयी शैली दी. ये तरीका जल्द ही लोकप्रिय होने लगा और मुंबई से ही देशभर के जुंए का कारोबार चल निकला. मॉरिस पर बलात्कार का मामला दर्ज था, जिसके लिए उसे जेल भी हुई थी. 2022 में मौरिस नोरोन्हा को गंभीर कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जब पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. आरोपों में forty eight वर्षीय महिला को ब्लैकमेल करना, बलात्कार, धोखाधड़ी और धमकी देना शामिल था. हालांकि, आरोप 2014 के थे, लेकिन शिकायत 2022 में दर्ज की गई.
इवेंट कंपनी ने बॉलीवुड फिल्मों के एक बड़े एक्टर से पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क किया था. इतना ही नहीं इस कंपनी को पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स को बुलाने के लिए सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने लगभग forty करोड़ रुपये का भुगतान किया था. सूत्रों के मुताबिक, ईडी उस बॉलीवुड स्टार से भी पूछताछ कर सकती है, जिसे दुबई की पार्टी में शामिल होना था. इतना ही नहीं जांच में सामने आया है कि कई बॉलीवुड स्टार्स महादेव बुक ऐप के प्रमोशन में शामिल रहे हैं. शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग में उनकी भागीदारी के बारे में अधिक जानकारी और सबूत हासिल करने के लिए मोहित बर्मन, गौरव बर्मन और हरेशी कालाभाई और उनके अन्य सहयोगियों की जांच की जानी चाहिए.
इसके बाद पत्थरबाज़ी शुरू हो गई जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे एक पत्र में चव्हाण ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा. भोकर सीट से विधायक चव्हाण कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य भी थे.
प्रकाश बंकर की शिकायत के अनुसार, एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि आरोपी चंदर अग्रवाल और लंदन निवासी दिनेश खंबाट भारत में आयोजित क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग के लिए मुख्य सट्टेबाज हैं और यह वेबसाइटों और ऐप्स के जरिए भी किया जाता है. आरोपी अमित शर्मा इन दोनों से जुड़ा हुआ है, वो इस प्रक्रिया में उनकी मदद करता है. चंदर अग्रवाल की लीग में बैकडोर पार्टनरशिप है और उनकी मदद दुबई के कनेक्टिंग पर्सन हेमंत सूद और रोहित कुमार मुर्गोई करते हैं. बैंकर की शिकायत के अनुसार एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि आरोपी चंदर अग्रवाल और लंदन निवासी दिनेश खंबाट भारत में आयोजित क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग के लिए मुख्य सट्टेबाज हैं.
मॉरिस को शक था कि अभिषेक घोसालकर ने ही उसके खिलाफ केस करवाया था, इसलिए वो नाराज था. जिस तरह से अपने दफ़्तर में बुलाकर समझौते की बात फेसबुक लाइव में करते हुए उसने गोली मारी है, उससे लगता है कि मॉरिस ने पहले से ही सबकुछ प्लान कर रखा था. इस फोटो में हीरो के तौर पर मासूम और प्यारा नजर आ रहा ये एक्टर अपने दौर का मशहूर विलेन रहा है. जी हां बात हो रही है लॉयन के नाम से मशहूर एक्टर अजीत की. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खास अंदाज में बोलने के स्टाइल के चलते इस एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी.
इसका जिम्मा मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दिया गया था. सौरभ अंडरवर्ल्ड डॉन और ग्लोबल टेरर फाइनेंसर दाऊद इब्राहिम का सहयोगी माना जाता है. ईडी ने सौरभ और रवि के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है.
एफआईआर में मोहित बर्मन का पता फोर्ट मुंबई बताया गया, जहां कंपनी रजिस्ट्रार के अनुसार उनकी निवेश कंपनी का एक कार्यालय स्थित है. आजतक/इंडिया टुडे ने उस एफआईआर की कॉपी हासिल कर ली है और एफआईआर में उल्लिखित आरोपी नंबर 16 और 18 उद्योगपति मोहित बर्मन और गौरव बर्मन हैं, जो एफआईआर में नामित 31 आरोपियों में से ही हैं. एफआईआर में मोहित बर्मन के नाम का उल्लेखित पता फोर्ट मुंबई का है, जहां कंपनी रजिस्ट्रार के अनुसार उनकी निवेश कंपनी का एक कार्यालय स्थित है. मुंबई पुलिस ने ये एफआईआर 7 नवंबर को मुंबई के माटुंगा पुलिस स्टेशन में खिलाड़ी ऐप के खिलाफ दर्ज की है, जो महादेव बुक का एक सहायक ऐप भी है, जिसे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने कई अन्य सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर प्रमोट किया है. मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर करीब 15,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में ‘महादेव’ सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Betting App) के ‘प्रवर्तक’ समेत 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. माटुंगा पुलिस के अधिकारी के अनुसार, 2019 से अब तक धोखाधड़ी करने के लिए ‘ऐप प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर’, एवं मुख्य आरोपी रवि उप्पल और शुभम सोनी तथा अन्य के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.
ड्रैगन टाइगर, कार्ड आदि का उपयोग करके वर्चुअल क्रिकेट गेम, यहां तक कि भारत में होने वाले विभिन्न चुनावों पर दांव लगाने की सुविधा भी देता है. बता दें कि महादेव बुकिंग ऐप पर हाल ही में केंद्र सरकार ने बैन लगाया है. इस मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ के दो पुलिसवाले भी गिरफ्तार किए हैं. दरअसल, पिछले हफ्ते एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बैंकर की शिकायत पर कुर्ला मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर मुंबई में महादेव सट्टेबाजी ऐप के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस एफआईआर की कॉपी में आरोपी नंबर sixteen और आरोपी नंबर 18 उद्योगपति मोहित बर्मन और गौरव बर्मन हैं.
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में बड़े एक्शन की जानकारी सामने आई है. मुंबई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उद्योगपति मोहित बर्मन और गौरव बर्मन पर भी एफआईआर दर्ज की है. ये दोनों डाबर ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर बताए गए हैं. सट्टेबाजी के साथ ही लोगों को ठगी का शिकार भी बनाया जा रहा था पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की तो पाया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी न सिर्फ आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी कर रहे थे बल्कि सट्टेबाजी के बहाने लोगों से ठगी को भी अंजाम दे रहे थे. प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह जबसे आईपीएल टूर्नामेंट शुरू हुआ है तब से कई लोगों को ठगी का शिकार भी बना चुका है.
मुंबई से जुड़े हैं उत्तराखंड में सट्टेबाजी के तार, जड़ तक पहुंचने में जुटी पुलिस
ऐप का कारोबार देश भर के कई अन्य राज्यों में फैल गया था. महादेव बुक ऐप के खिलाफ दर्ज मामले उन लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के हैं, जिन्होंने ऐप में अपनी मेहनत की कमाई खोने के बाद आत्महत्या कर ली. महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी, जो संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी.
हिमांशु ने बताया कि वो रोजाना 7 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी करता था, इसके अलावा टेस्ट में मार्क्स कम आने से हताश नहीं हुआ, बल्कि मैं मोटिवेट होता था. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यह मात्र संयोग नहीं हो सकता. यूसीसी पारित होने के 24 घंटे के भीतर ही हल्द्वानी में हिंसा भड़क उठी. पुलिस और मीडियाकर्मियों पर हमला हुआ, आगज़नी की गई.” हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाक़े में रेलवे की ज़मीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन अभियान चला रहा है.
मुंबई से नागपुर जाने वाले पैसेंजर्स को बड़ी राहत, रेलवे इन रूट्स पर चला रही है 90 स्पेशल ट्रेनें, चेक कर लें पूरा शेड्यूल
पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई (Mumbai) के लोअर परेल इलाके में आईपीएल मैचों (IPL Matches) पर सट्टेबाजी (Betting) कर रहे एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में कैश सहित तमाम चीजें बरामद की हैं. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह सट्टेबाजी अवैध वेबसाइटों के जरिए की जा रही थी. इतना ही नहीं इस सट्टेबाजी के बहाने लोगों से बड़ी ठगी को अंजाम दिया जा रहा था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) मेसर्स महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग एप की जांच कर रहा है, जो अवैध सट्टेबाजी कराने वाली वेबसाइटों के लिए नए यूजर्स का इंतजाम करता है. साथ ही ये एप सट्टेबाजों की यूजर्स आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों में वेब के जरिए पैसे की हेराफेरी करने में सक्षम ऑनलाइन प्लेटफार्मों की व्यवस्था करने वाला एक प्रमुख सिंडिकेट है.
“कुछ लोगों ने पुलिस थाने जाकर वहां भी तोड़फोड़ की है. ये पूरी घटना 30 से forty मिनट तक चलती रही थी. फिलहाल जो स्थिति है, इलाक़े में कर्फ्यू लगाया गया है और हम लोगों ने अपने घर बंद कर लिए हैं.” उन्होंने कहा, “केंद्रीय सुरक्षाबलों को इलाक़े में तैनात कर दिया गया है और सुरक्षाबल यहां जल्द पहुंचने वाले हैं. क़ानून व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए आस-पास के ज़िलों से अतिरिक्त पुलिसबल को भी यहां तैनात किया गया है.” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है गुरुवार को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. पांच वर्ष से कोटा में रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट हिमांशु ने जेईई मेन परीक्षा में a hundred पर्सेन्टाइल और परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं. इससे पूर्व होनहार हिमांशु ने दसवीं कक्षा 87 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी.
मुझे नहीं पता कि अन्य विधायक या कांग्रेस नेता क्या सोचेंगे या क्या करेंगे. मैंने उनमें से किसी से भी संपर्क नहीं किया है.” पिछले कुछ महीनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि चव्हाण कांग्रेस छोड़ देंगे, इसलिए उनके इस्तीफे की खबर राज्य के पार्टी नेताओं के लिए पूरी तरह से आश्चर्यचकित करने वाली नहीं थी. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कब पद छोड़ने का फैसला किया, चव्हाण ने कहा, “हर चीज बताने की जरूरत नहीं है”.
मुंबई की अदालत ने बूटलेगिंग मामले में ‘सट्टेबाज’ अनिल जयसिंघानी की ट्रांजिट रिमांड मध्य प्रदेश पुलिस को दी
वहीं मस्जिद से क़रीब 500 मीटर की दूरी पर सिराज ख़ान एक फास्ट फूड सेंटर चलाते हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कई पुलिस की गाड़ियों को इधर आते देखा तब उन्हें पता चला कि यहां हिंसा हुई है. उन्होंने हिंसा में दो लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि पहले चार लोगों की मौत की ख़बर आई थी. “इस इलाक़े को मलिक का बगीचा कहा जाता है लेकिन दस्तावेज़ों में ये जगह मलिक का बगीचा नाम से दर्ज नहीं है बल्कि नगर निगम की नज़ूल भूमि के रूप में दर्ज है.”
उन्होंने कहा कि हिंसक भीड़ ने कई वाहन जला दिए हैं, जिनमें ज़्यादा दोपहिया हैं. इनकी संख्या के बारे में फ़िलहाल स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है. नैनीताल पुलिस का कहना है कि हल्द्वानी थाना क्षेत्र के बनभूलपुरा में पहले से चिह्नित स्थल पर अतिक्रमण हटाने का काम हो रहा था, तभी पथराव शुरू हो गया. हिंमाशु ने बताया कि फिलहाल उनका लक्ष्य 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक और जेईई एडवांस में अच्छी रैंक हासिल करना है ताकि आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच में एडमिशन मिल सके. हिमांशु ने बताया कि उनकी बड़ी बहन निष्ठा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भरतपुर से एमबीबीएस छात्र है, जबकि दसूरी बहन निकिता नीट की तैयारी कर रही है. कहा जा रहा है कि जिस मदरसे को हटाने की कोशिश की जा रही थी वो नज़ूल ज़मीन पर थी.
उस शादी समारोह में कई बॉलीवुड गायकों और अभिनेताओं को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. आरोप है कि उन कलाकारों और इस पूरे आयोजन के लिए हवाला के ज़रिए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया था. मुंबई पुलिस की एफआईआर 7 नवंबर को माटुंगा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी.
Iaf Airplane Crash: पश्चिम बंगाल में एयरफोर्स का Hawk ट्रेनिंग विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे दोनों पायलट
खुद को पोकर खिलाड़ी बताने वाले मॉरिस ने कोरोना के दौरान हजारों गरीबों को राशन किट और जरूरी सामान देकर मदद की थी. मुंबई के बोरीवली में “मॉरिस भाई” के नाम से मशहूर नोरोन्हा ने सोशल मीडिया पर खुद को एक पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता, एक कोविड वॉरियर और एक परोपकारी व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत किया. उसके बाद मॉरिस नगरसेवक का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. हालांकि, अभिषेक घोसालकर नही चाहते थे कि वो उनके वार्ड से चुनाव लडे़, इसी बात को लेकर दोनो में झगड़ा था. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने के कुछ दिनों बाद चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का कदम उठाया है.
ईडी ने इस सिलसिले में भोपाल, मुंबई और कोलकाता में कई ठिकानों पर तलाशी ली और इसी दौरान बहुत सी अहम बातों को खुलासा भी किया. ईडी को पता चला कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने UAE में अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया है. वो दोनों अचानक अपनी अवैध तरीके से कमाई गई दौलत का खुलेआम प्रदर्शन करने लगे हैं. फरवरी 2023 में सौरभ चंद्राकर की शादी के लिए महादेव एप के प्रमोटरों ने लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
इलाक़े में भड़की हिंसा को लेकर डीएम ने कहा, “पुलिस और प्रशासन ने न तो किसी को भड़काया, न किसी को मारा और न ही किसी को किसी भी प्रकार से कोई नुक़सान पहुँचाने की कोशिश की.” “इन ढांचों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया, जिसमें कहा गया कि वो ख़ुद से अतिक्रमण हटा लें. उनसे दस्तावेज़ पेश करने को कहा गया और कहा गया कि ऐसा न हुआ तो नगर निगम अतिक्रमण हटाएगी.” प्रशासन का कहना है कि नाराज़ भीड़ ने बनभूलपुरा थाने पर भी हमला बोल दिया और पुलिस की कई गाड़ियों में आग लगा दी. इलाक़े के एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने कहा है कि मदरसा सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से बना था और इसे तोड़ने का नोटिस पहले ही दिया जा चुका था. इन विशेष सेवाओं के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया Indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें.
रतन खत्री ने ट्रेडिनशल जुंए को एक खास शैली दी, जिसमें मटके से नंबर निकाला जाता और उसे दिन का लकी नंबर मान लिया जाता था. इंटरनेट और मोबाइल न होकर सिर्फ टेलीफोन के उस दौर में मिनटों में ये नंबर पूरे देश में फैल जाता था. कहानी शुरू होती है साल 1962 से, जब मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में सफेद कुरता-पायजामा में एक अनाम शख्स आता है और वहां पुलिसवालों से बातचीत कर रहे क्राइम रिपोर्टरों को अपने साथ एक धमाकेदार स्टोरी के लिए बुलाता है. ये स्टोरी थी पहली बार मटके से निकालकर जुएं का लकी नंबर घोषित करने की.